झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का अंतिम निर्णय लिया है. पार्टी ने शुरू में छह उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए थे, लेकिन नामांकन की अंतिम तारीख तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की गई. जिसके पीछे बिहार के गठबंधन की राजनीतिक रणनीति और गठबंधन के अन्य दलों के राजनीतिक चालबाज़ी को वजह बताया जा रहा है.