झांसी के एक शादी समारोह में उस समय हंगामा हो गया, जब दुल्हन की विदाई से थोड़ी देर पहले कुछ लोग लाठी-डंडे धारदार हथियार लेकर पहुंच गए. ये लोग गाड़ियों में तोड़फोड करते हुए दुल्हन के चाचा के साथ मारपीट करने लगे, जिससे वहां सभी लोग दहशत में आ गए. दुल्हन के भाई ने इसकी लिखित शिकायत थाने की पुलिस से की है. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है.