यूपी के झांसी में बिजली मीटर बदलने पहुंची टीम के Junior Engineer विभव कुमार रावत को युवती द्वारा थप्पड़ मारते हुए धक्का देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मारपीट करने वाली युवती सपना तोमर कभी चंबल के बागी रहे पान सिंह तोमर की नातिन बताई गई है. फिलहाल पुलिस ने JE की शिकायत पर आरोपी युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.