उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में रविवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ. टीकमगढ़ से झांसी की ओर जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई. हादसा बबीना थाना क्षेत्र के भेल चौकी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर हुआ. अचानक हुए इस हादसे से बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और चारों तरफ चीख-पुकार सुनाई देने लगी.