हरियाणा के झज्जर जिले के दो सगे भाई विशाल और जतिन ने अपनी बुजुर्ग दादी राजबाला को कांवड़ में बैठाया और निकल पड़े. दोनों ने हरिद्वार से बहादुरगढ़ तक 230 किलोमीटर की यात्रा शुरू की है. इन्होंने कांवड़ के एक ओर दादी को और दूसरी ओर उनके वजन के बराबर गंगाजल रखा है.