कानपुर पुलिस अपने कारनामों से कभी-कभी अपराधियों को भी मात दे देती है. तभी तो यहां एक थाने की पुलिस ने, टीचर के घर हुई चोरी की वारदात के बाद, चोर को 20 लाख रुपए के जेवरात के साथ पकड़ लिया. लेकिन लालच में पुलिस ने चोर को भी छोड़ दिया, और खुद जेवरात को गला डाला.