JDU प्रवक्ता अनुप्रिया यादव ने कहा कि क्या कभी ऐसा हो सकता है कि जो सूरज हो, उसे चांद कहा जाए. यह बात सरल है कि सूरज वही होता है जो सूरज कहलाता है. बिहार की जनता जिस नेता पर विश्वास करती है और जिसे वोट देती है, वो नीतीश कुमार हैं.