JDU नेता विजय कुमार चौधरी ने गृह विभाग BJP के हाथों में जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होनें कहा कि 'गृह विभाग हम लोगों से चला गया लेकिन वित्त और वाणिज्य जो उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण विभाग है वो हमारे पास है. आखिर वित्त विभाग से महत्वपूर्ण कोई दूसरा विभाग है.'