उत्तर प्रदेश के जौनपुर के स्नेक रेस्क्यूर और यूट्यूबर मुरली हौसला को कोबरा ने डस लिया. दरअसल मुरली को सूचना मिली थी कि जलालपुर में एक सांप जाल में फंसा हुआ है, इसके बाद मौके पर पहुंचे मुरली कोबरा को जाल से छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान कोबरा ने अचानक उनकी उंगली पर काट लिया. यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. अस्पताल में मुरली का इलाज जारी है और उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.