यूपी के जौनपुर में तैनात दारोगा मंशाराम गुप्ता एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बुजुर्ग महिला से कह रहे हैं कि अभी तो तेरे नाती पर सिर्फ मुकदमा किया है. अगर अबकी बार वो मिलेगा तो एनकाउंटर कर दूंगा. इस दौरान महिला दारोगा के सामने गिड़गिड़ा रही है लेकिन दारोगा का दिल नहीं पसीजा. भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया. जब यह वीडियो वायरल हुआ तो उत्तर प्रदेश पुलिस की किरकिरी होने लगी. मामला एसपी के संज्ञान में आया और उन्होंने दारोगा को सस्पेंड कर दिया.