दिल्ली टेस्ट में जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज के जॉन कैम्पबेल के शतक के दौरान इंग्लिश अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ से नाराज दिखे. DRS में हल्का स्पाइक दिखने के बाद तीसरे अंपायर ने आउट का फैसला नहीं बदला, जिस पर बुमराह ने कहा – “आप जानते हैं ये आउट था, लेकिन तकनीक इसे साबित नहीं कर सकती.” कैम्पबेल ने 199 गेंदों पर 115 रन बनाए.