अमेरिका और जापान के बीच टैरिफ डील को लेकर बड़ा झटका लगा है. जापान के शीर्ष वार्ताकार रयोसेई अकाजावा ने आखिरी मिनट में US दौरा रद्द कर दिया. जुलाई 2025 में दोनों देशों के बीच 25% से 15% टैरिफ कटौती और $550 अरब निवेश पैकेज पर सहमति बनी थी, लेकिन प्रशासनिक मतभेदों के चलते बातचीत अटक गई है.