जापान की सरकार युवाओं को शराब पीने के लिए प्रेरित करने के लिए एक नई मुहिम चला रही है, लेकिन देश में शराब की खपत लगातार घट रही है। इस वीडियो में जानिए क्यों जापान के युवा शराब से दूरी बना रहे हैं, क्या है सरकार की "सेक विवा" मुहिम, और कैसे मेटाबॉलिक प्रक्रिया की कमी के कारण जापानी लोग शराब को पचा नहीं पाते।