बिहार के जमुई में दो बच्चों की मां सनुजा खातून और चार बच्चों के पिता अखलाक अंसारी के बीच अफेयर चल रहा था, जिसके बाद गांव में पंचायत बुलानी पड़ गई. दरअसल दोनों का शादी के पहले से प्रेम संबंध थे. और दोनों का रात के अंधेरे में मिलना अब भी जारी था. जिसकी भनक ग्रामीणों को लग गई. दो साल के प्रेम प्रसंग के बाद अब ये रंगे हाथ पकड़ गए.