वो रहस्यमयी सम्मोहन क्रिया में माहिर था. वो ख़ुद को तंत्र-मंत्र का उस्ताद बताता था. वो महिलाओं को फंसाने के लिए भूत-प्रेत का ड्रामा करता था. हम बात कर रहे हैं शातिर बिल्लूराम, उर्फ बाबा अमरपुरी, उर्फ जलेबी बाबा की.