जालौन जिले में एक व्यक्ति की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद विवाद बढ़ गया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। मामले में पुलिस अधिकारी और एसओजी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। इस घटना को लेकर राजनीतिक दलों ने भी सवाल उठाए हैं।