राजस्थान में जयपुर के पास मौखमपुरा क्षेत्र के बाड़ोलाव गांव में प्रेम संबंध को लेकर सामने आई दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. यहां खेत की मचान पर बैठे प्रेमी जोड़े को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया गया. यह घटना शनिवार देर रात उस समय हुई, जब विधवा सोनी गुर्जर अपने प्रेमी कैलाश गुर्जर से मिलने खेत की टापरी पर पहुंची.