राजस्थान में जयपुर के सांगानेर इलाके में बुधवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया. टोंक रोड स्थित हरिशंकर भोजनालय की छत अचानक भरभरा कर नीचे आ गिरी. इस हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि यह रेस्टोरेंट कई साल पुराना है और इसकी छत पुरानी पट्टियों से बनी हुई थी, जो गर्मी और जर्जर हालत के चलते टूट कर जमीदोज हो गई. जिसके मलबे में दबने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई.