जयपुर के प्रतापपुर गांव में रफीक शाह का 2021 में कोरोना के चलते निधन हो गया था. परिवार में रफीक की मां, पत्नी व 5 बच्चे हैं. ऐसे में रफीक के बाद उनकी जिम्मेदारी रफीक की पत्नी के कंधों पर आ गई. घर के आर्थिक हालत खराब है. 16 जून को रफीक की बड़ी बेटी मुस्कान बानो का निकाह आमीन मोहम्मद के साथ हुआ. गांव के सभी लोगों ने मिलकर यह शादी करवाई. उसके कन्यादान में एक लाख 45 हजार रुपए दिए गए.