जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में स्थित 'मेरी पहल' नामक एनजीओ में सेवा और पुनर्वास के नाम पर लोगों को अवैध रूप से बंधक बनाए जाने का गंभीर मामला सामने आया है. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जयपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार देर रात कार्रवाई कर संस्था परिसर से अठारह लोगों को मुक्त कराया. रेस्क्यू किए गए लोगों में ग्यारह महिलाएं और सात पुरुष शामिल हैं, जिन्हें आठ महीने से लेकर तीन साल तक वहां रखा गया था.