इटली के रहने वाले एंटोलिया और ग्लोरियस ने काशी में शादी रचाई है. सनातन धर्म के प्रति अपनी गहरी आस्था के कारण दोबारा वाराणसी में विवाह किया पहले उन्होंने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी. वाराणसी के नवदुर्गा मंदिर में इस जोड़े ने पूरे विधि-विधान से शादी की उन्होंने हिंदू परंपरा के अनुसार सात फेरे लिए सिंदूरदान किया और जयमाल व कन्यादान की परंपरा निभाई.