ISRO ने 16 अगस्त 2024 को अपने SSLV-D3 रॉकेट की सफल लॉन्चिंग कर देश को एक नया ऑपरेशनल रॉकेट दिया। इस लॉन्च के साथ EOS-8 सैटेलाइट को 475 किलोमीटर की ऊंचाई पर भेजा गया, जो आपदाओं का अलर्ट देने, पर्यावरण की मॉनिटरिंग और बाढ़ जैसी आपदाओं की जानकारी प्रदान करेगा। SSLV रॉकेट की सफलता से छोटे सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग में नई संभावनाएं खुली हैं और इससे भविष्य में तेजी से सैटेलाइट्स भेजने का रास्ता साफ होगा।