गाजा में जारी जंग के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेकर नाराज़गी जाहिर की है. उन्होंने बाइडेन प्रशासन पर इजरायल को गोलाबारूद और हथियार नहीं देने का इल्जाम लगाया है. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अमेरिका को अपना सबसे करीबी दोस्त बताते हुए जंग में साथ देने के लिए उसकी तारीफ की तो वहीं ये शिकायत भी कर दी, कि पिछले कुछ महीनों से बाइडेन प्रशासन हथियार देने में देरी कर रहा है, जो हैरान करने वाला है.