गाज़ा शहर में अल-शिफा अस्पताल के बाहर पत्रकारों के तंबू पर इज़राइली हवाई हमले में अल जज़ीरा के अनस अल-शरीफ़ समेत पांच पत्रकार मारे गए. IDF ने अल-शरीफ़ को हमास आतंकी सेल का प्रमुख बताया, जबकि अल जज़ीरा ने आरोप खारिज कर हमले की निंदा की.