Gaza में Hamas की सुरंगों को बंद करने के लिए Israel अब स्पॉन्ज बम का इस्तेमाल करने जा रहा है. ये ऐसे बम हैं, जिनके विस्फोट से भारी मात्रा में केमिकल झाग निकलता है. बाद में ये झाग पत्थर की तरह सख्त हो जाता है. इस बम को बड़े से प्लास्टिक बैग में रखा जाता है.