इजरायल-हमास की जंग में संभवतः पहली बार स्पॉन्ज बम का इस्तेमाल होगा. यह एक खास तरह का बम है, जो फटने के बाद भारी मात्रा में झाग निकालता है. ये झाग थोड़ी देर में कॉन्क्रीट जैसा सख्त हो जाता है. मतलब, इसे यदि सुरंग में फोड़ा जाए तो सुरंग पूरी तरह से बंद हो जाएगी.