इज़रायल ने हमास आतंकवादी के फोन कॉल के बारे में इंडिया टुडे टीवी की रिपोर्ट का हवाला दिया. ICJ में इन रिपोर्ट्स के जरिए ये पेश किया गया कि, हमास आतंकियों ने "यहूदियों को मारने" के बारे में शेखी बघारी थी, जिसे फोन कॉल पर सुना गया था. इज़राइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) द्वारा एक्स पर जारी की गई फोन रिकॉर्डिंग में हमास के एक आतंकवादी और उसके माता-पिता के बीच हुई डरावनी बातचीत का खुलासा हुआ,