साउथ चाइना सी यानी दक्षिण चीन सागर में चीन और फिलीपींस फिर भिड़ गए हैं. फिलीपींस का आरोप है कि चीनी कोस्टगार्ड के जहाज ने उसकी एक सप्लाई बोट पर 'जानबूझकर' टक्कर मारी. ये घटना दक्षिण चीन सागर में सेकंड थॉमस शोल में हुई, जिसे लेकर विवाद है.