भारत और इजरायल के बीच हुए गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट समझौते के तहत भारत से श्रमिकों का पहला बैच रवाना हो गया. इस पर साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'हमारे लिए भारतीय श्रमिकों की सुरक्षा बहुत जरूरी है. हमने इजरायली अधिकारियों से आग्रह किया कि वो श्रमिकों की सुरक्षा के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें.'