इजरायली सेना ने बुधवार को गाजा समेत फिलिस्तीन के कई इलाकों पर हमला किया. इन हमलों में दो दर्जन से अधिक फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना के हवाई हमले में पश्चिमी तट पर पांच फिलिस्तीनी मारे गए, और गाजा पट्टी में 16 महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई.