हमास और इजरायल के बीच चल रही जंग के 44 दिन हो चुके हैं. इस युद्ध में न तो हमास हार मान रहा है, न ही इजरायल पीछे हटने को तैयार है. हमास के समर्थन लेबनान की धरती से आतंकी संगठन हिजबुल्लाह भी आग उगल रहा है. लगातार रॉकेट दाग रहा है. इसलिए इजरायल ने अपना सबसे ताकतवर हथियार एरो मिसाइल डिफेंस सिस्टम उतार दिया है.