Biofuel India: पेट्रोल में 20% Ethanol (E20) ब्लेंडिंग के बाद अब सरकार डीजल में Isobutanol मिलाने की तैयारी कर रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि डीजल में 10% Isobutanol का ट्रायल शुरू हो चुका है. किर्लोस्कर कंपनी ने ऐसा इंजन भी डेवलप किया है जो 100% Isobutanol पर चल सकता है. भारत में डीजल की खपत पेट्रोल से 2-3 गुना अधिक है और प्रदूषण भी ज्यादा फैलाता है. मंजूरी मिलने के बाद यह नया बायोफ्यूल विकल्प मार्केट में उतारा जाएगा.