कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन को लेकर चर्चा है कि वो सिंगर स्टेबिन बेन को डेट कर रही हैं हालांकि सिंगर ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है. एक बातचीत में उन्होंने कहा कि वो दोनों बहुत क्लोज हैं लेकिन सिर्फ दोस्त की तरह. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी पब्लिकली जाकर नहीं बोला कि वो नूपुर को डेट कर रहे हैं. ये लोगों ने अपने मन से सोच लिया हैं.