दिल्ली में हुए ब्लास्ट को अब ऑपरेशन सिंदूर का बदला बताया जा रहा है. दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. इससे पहले फरीदाबाद में आतंकियों के खिलाफ रेड हुई थी जिसमें विस्फोटक बरामद हुए और आतंकी मुजम्मिल को गिरफ्तार किया गया. हालांकि पुलिस को शक था कि आतंकी दिल्ली में हो सकता है लेकिन समय रहते उन्हें पकड़ा नहीं जा सका. दस तारीख की रात लगभग छह बजकर बावन मिनट पर धमाका हो गया.