शशि थरूर का कहना है कि उन्हें पार्टी में इनवाइट किया जाता है जबकि कुछ नेता ऐसे हैं जिनकी पार्टी छोड़नी पड़ी, ऐसी स्थिति सामने आती है. अशोक चव्हाण जैसे तीन बार मुख्यमंत्री बने नेता भी पार्टी छोड़ चुके हैं. कई पूर्व नेता जो कभी आपके करीबी थे, जैसे मिलिंद देवरा, जितिन प्रसाद और आरपी सिंह, पार्टी छोड़ कर चले गए हैं. ये लोग हमेशा उच्च कमान पर आरोप लगाते हैं कि उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा.