सलमान पर वीकेंड का वार में जितना पक्षपात करने को लेकर इल्जाम लगता है, उतना ही उनकी डांट-फटकार का इंतजार भी रहता है. ऐसे में हाल ही में आजतक से हुई एक खास बातचीत में ‘बिग बॉस 19’ के प्रोड्यूसर ऋषि नेगी ने इन सभी चर्चाओं पर खुलकर बात की और बताया कि क्या सलमान खान को वीकेंड के एपिसोड्स के लिए पहले से कोई स्क्रिप्ट या दिशा-निर्देश दिए जाते हैं.