ईरान के वरिष्ठ कमांडरों ने सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई से परमाणु हथियारों के खिलाफ जारी अपने फतवे को वापस लेने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि अमेरिका और पश्चिमी देशों के बढ़ते दबाव के चलते ईरान को परमाणु हथियार रखना जरूरी हो गया है। 2003 में खामेनेई ने परमाणु हथियारों को इस्लामिक सिद्धांतों के खिलाफ बताते हुए उनका निर्माण और उपयोग प्रतिबंधित किया था। लेकिन इजरायल और अमेरिका की लगातार धमकियों के बाद ईरान की सुरक्षा को लेकर बहस तेज हो गई है।