ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराची ने स्पष्ट किया है कि ईरान का लगभग चार सौ किलो संवर्धित यूरेनियम अभी भी सुरक्षित रूप से जमीन के नीचे दबा हुआ है, खासकर फोरदो और नटस परमाणु ठिकानों के नीचे जहां अमेरिका ने पहले हमला किया था.