इजरायली हमले में देश के टॉप लीडरशिप के खात्मे से ईरान बौखलाया हुआ है.इजरायली हमले में ईरान ने छे परमाणु वैज्ञानिकों के मारे जाने की पुष्टि की है.ईरानी मीडिया के मुताबिक, ईरान के रक्षा मंत्री अज़ीज़ नसीरजादेह ने कहा है कि इजरायल हमारी कुचल देने वाली प्रतिक्रिया का इंतजार करे.