ईरान के उप विदेश मंत्री सईद खतिबजादेह ने कहा है कि उनका देश अपने परमाणु संयंत्रों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए संयुक्त राष्ट्र जाएगा. उन्होंने कहा कि अमेरिकी हमले में ईरान के परमाणु संयंत्रों को भारी नुकसान हुआ है जिसके लिए अमेरिका को मुआवजा देना होगा .ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कोई देश युद्ध के बाद दुश्मन देश से मुआवजे की मांग कर सकता है?.