ईरान में जब भी मौजूदा हालात, विरोध प्रदर्शन या इस्लामी क्रांति का जिक्र होता है, तो देश का राष्ट्रीय झंडा खास तौर पर चर्चा में रहता है. हरे, सफेद और लाल रंगों वाला ये झंडा भले साधारण दिखे, लेकिन इसके हर हिस्से में ईरान के इतिहास, आस्था और राजनीतिक बदलावों की गहरी छाप है.