ईरान का यह हमला काफी स्ट्रैटेजिक था. ईरान ने इजरायल के तीन मिलिट्री बेस और खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर को निशाना बनाकर मिसाइलें दागी थीं. इजरायल के Nevatim, Hatzerim और Tel Nof मिलिट्री बेस पर मिसाइलें दागी गईं. टेल नोफ और नेवाटिम इजरायली सेना आईडीएफ की सबसे एडवांस मिलिट्री बेस हैं.