फरीदाबाद से पकड़ाए गए डॉक्टर शाहीन पर जांच का दायरा विस्तार पा रहा है। पुलिस ने उनके भाई परवेज को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की आतंकी साजिशों का लगातार पता लग रहा है। पूछताछ में शाहीन ने बताया कि उसका भाई परवेज सईद भी एक ही नेटवर्क में शामिल था, जिसमें मुजम्मिल और आदिल जैसे अन्य सदस्य थे