पटना के गर्ल्स हॉस्टल में हुई घटना के बाद छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. इसी कड़ी में आजतक की टीम दरभंगा के बड़े गर्ल्स हॉस्टल S.K. Tower पहुंची, जहां 60 से अधिक छात्राएं रहकर पढ़ाई कर रही हैं. पूरे हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनकी लाइव मॉनिटरिंग हॉस्टल के अंदर और संचालक के मोबाइल पर होती है.