दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी इस घटना में दस लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हैं. यह साजिश उमर ने रची थी जो फरीदाबाद के मॉड्यूल से जुड़ी है, जिसे जम्मू कश्मीर पुलिस और फरीदाबाद पुलिस ने हाल ही में बस्ट किया था. जांच प्रारंभिक स्तर पर है और इसमें अमोनियम नाइट्रेट, फल और डेटोनेटर का इस्तेमाल हुआ है. मामले की जाँच हर एंगल से की जा रही है जिसमें दिल्ली पुलिस का स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच भी एनआईए की सहायता कर रही है.