पीर नसीरुद्दीन नसीर की लिखी और नुसरत फ़तेह अली ख़ान की आवाज में मकबूल हुई ग़ज़ल 'वो भी अपने न हुए दिल भी गया हाथों से...', के बस कुछ शे'र को गाते शख्स की 38 सेकेंड की इंस्टाग्राम रील एक ऐसे इंसान की कहानी सामने लाई, जिसने IIT से बी.टेक करने के बाद देश की सबसे प्रतिष्ठित मानी जाने वाली IAS की नौकरी पाई और उसे छोड़ भी दिया. और अब म्यूजिक के पैशन को अपना फुलटाइम काम बना दिया है. आजतक डिजिटल से उस शख्स कशिश मित्तल ने अपनी पूरी कहानी शेयर की.