Instagram ने TikTok बैन होते ही एक नया वीडियो एडिटिंग ऐप "Edit" लॉन्च किया है। यह ऐप खासतौर पर क्रिएटर्स को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है और इसमें क्रिएटिव टूल्स के साथ वीडियो एडिटिंग की कई सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा, ऐप में वीडियो परफॉर्मेंस ट्रैकिंग और कोलैबोरेशन जैसे फीचर्स भी होंगे। जानिए इस नए ऐप के बारे में और कैसे यह TikTok और CapCut के विकल्प के रूप में सामने आया है!