इंदौर में 'लव जिहाद' के बाद अब 'दुल्हन जिहाद' का मामला सामने आया है. यहां युवक की शादी ब्राह्मण युवती बताकर मुस्लिम महिला से करवा दी गई. शादी के कुछ दिन बाद उसके मुंह से 'या अल्लाह' जैसे शब्द सुनकर फैमिली को शक हुआ तो पूछताछ की. इस पर उसने अपना असली नाम नाजिया बताया. पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और पांच साल के बच्चे की मां है. इसके कुछ दिन बाद वह घर का सामान लेकर फरार हो गई.