देश के मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की सड़कों पर माइकल जैकसन की स्टाइल में ट्रैफिक कंट्रोल करता ये ट्रैफिक पुलिस अफसर कोई और नहीं रंजीत सिंह हैं. अब अन्य पुलिस बल भी चाहतें हैं कि रंजीत अन्य ट्रैफिक पुलिस के लोगों को ये मूनवॉक स्टाइल की ट्रैनिंग दे. रंजीत पिछले 18 सालों से इंदौर के ट्रैफिक को अपने ही स्टाइल में कंट्रोल कर रहे हैं.