इंदौर से सात दिन पहले लापता हुई 22 साल की श्रद्धा तिवारी शादी करके शहर के एमआईजी थाने पहुंची. बीबीए फाइनल ईयर की छात्रा श्रद्धा ने पुलिस को बताया कि वह बॉयफ्रेंड सार्थक के साथ ट्रेन से कहीं जाने वाली थी. लेकिन सार्थक के न आने पर करणदीप से मिली और महेश्वर में शादी कर ली. करणदीप कॉलेज में इलेक्ट्रिशियन का काम करता है.